मरवाही वन समिति में 50 लाख से अधिक घोटाले की खबर झूठी स्वयं डीएफओ ग्रीष्मी चाँद ने अपने ऊपर लगे आरोपों का किया खंडन आरोपों को बताया निराधार
किसी भी समिति के पास इतनी राशि नहीं. 50 लाख के आहरण की नहीं दी गई अनुमति
प्रमाण उपलब्ध हो तो की जाएगी जांच ओर कार्यवाही
प्रशांत डेनियल 7828438374
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कुछ दिनों पहले कुछ लोगों के द्वारा एक खबर प्रकाशित की गई जिस पर मरवाही वन मंडल अधिकारी के ऊपर वन प्रबंधन समिति के पैसे को हड़पने का गंभीर आरोप लगाया गया था जिसमें लिखा गया कि वन मंडल अधिकारी ग्रीष्म चांद के द्वारा वन समितियां के 50 लाख से ज्यादा की राशियों का गबन वन मंडल अधिकारी के द्वारा किया गया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वन मंडल आधिकारिक ग्रीष्म चाँद ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया और यह भी कहा की मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इस प्रकार खबर छापा जा रहा है जबकि वन समितियों मे इतना पैसा ही नहीं है की एक साथ इतना पैसा आहरण कर लिया जाए और समितियां के पैसे का आहरण समितियां के द्वारा ही किया जाता है किसी प्रकार का कोई वर्किंग प्लान भी चालू नहीं है डीएफओ की जवाबदारी है आहरण की अनुमति देना. परंतु मेरे द्वारा किसी प्रकार से 50 लाख की राशी आहरण की अनुमति किसी को नहीं दी गई है विभागीय जो पेमेंट किए जाते हैं वही पेमेंट किए गए हैं. यदि कोई प्रमाण है तो उनको लेकर आए जिस की जांच की जायेगी और कार्यवाही जाएगी
उनके द्वारा बताया गया कि कुछ तथा कथित पत्रकार जो की गलत खबरों का प्रकाशन कर पत्रकारिता को बदनाम कर रहे है ऐसे लोगो को गलत खबर प्रकाशन करने के लिए नोटिस भी रेंजर के माध्यम से भेजा गया है और उन्होंने अपील किया कि इस प्रकार किसी भी प्रकार से गलत खबरों के द्वारा किसी की छवि को धूमिल ना की जाए.