प्रशांत डेनियल 7828438374
प्रतिभा सम्मान समारोह–2026 : स्वामी आत्मानंद विद्यालय की छात्रा का राजभवन में भव्य सम्मान
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह–2026 के अंतर्गत वर्ष 2024 एवं 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आज राजभवन (लोक भवन) में गरिमामय समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। यह आयोजन मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पेंड्रा के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण रहा, क्योंकि विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा कुमारी आकृति साहू को राजभवन में सम्मानित किया गया। कुमारी आकृति साहू ने वर्ष 2024 की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय मेरिट सूची में 11वां स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि वह गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले से एकमात्र छात्रा हैं, जिन्होंने प्रावीण्य (मेरिट) सूची में स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्यपाल माननीय श्री रमन डेका, मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय, शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सचिव, माध्यमिक शिक्षा मंडल, तथा सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी की गरिमामय उपस्थिति में कुमारी आकृति साहू को प्रशस्ति पत्र एवं ₹1.5 लाख की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कुमारी आकृति साहू के पिता श्री नारायण साहू एवं माता श्रीमती नीलम साहू ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री वी. के. वर्मा ने छात्रा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं शिक्षकों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इसे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश तिवारी जी का विशेष आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। उन्होंने छात्रा की उपलब्धि की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं तथा इसे जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया।
विद्यालय परिवार की ओर से कुमारी आकृति साहू को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के लिए गर्व का विषय है।