Damrua

मेहनतकश किसानो को धान खरीदी केन्द्रो मे झेलनी पड़ रही अनेक परेशानी. किसान के धान के ऐवज मे मांगी जा रही रिश्वत. 

प्रशांत डेनियल जीपीएम 7828438374

मेहनतकश किसानो को धान खरीदी केन्द्रो मे झेलनी पड़ रही अनेक परेशानी. किसान के धान के ऐवज मे मांगी जा रही रिश्वत. 

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी जोर शोर से चल रही है जहां मेहनतकश किसान अपनी फसल का सही रेट पाने का इंतजार करता है और ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा अपने खेतों में धान उगाता है ताकि उसकी मेहनत का प्रतिफल मिल सके परंतु इन दिनों धान खरीदी केंद्र केवल किसानों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है

Screenshot 2025 12 16 20 20 37 59 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जहां मेहनतकश किसान अपना धान बेचने जाता है और उसे अमानत बताकर उसके धान को वापस कर दिया जाता है और बाद में कर्मचारियों के द्वारा अमानक धान को ख़रीदने के लिए किसानों से दो से ₹3000 की मांग की जाती है ऐसा ही सनसनीखेज मामला निमधा धान खरीदी केंद्र से निकलकर सामने आया जहाँ नरौर के किसान बजरंग सिंग ने आरोप लगाया की उनका टोकन मान सिंग ओट्टी के नाम से है और एक ही टोकन है  जो कि अपना मेहनत का धान बेचने के लिए निमधा मंडी लेकर आया हुआ था परंतु उसके कुछ धान को अमानत बताकर उसके धान को खरीद नहीं गया और उसे घर वापस ले जाने की बात कही गई कुछ समय पश्चात वही के बसंत नाम के कर्मचारियों ने किसान के पास आकर दो से ₹3000 के मांग की और कहा यदि पैसा दोगे तो तुम्हारा धान ले लिया जाएगा और जब किसान ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसका 9 कट्टी धान वापस कर दिया गया जिससे किसान शाम 7:00 बजे तक मंडी में लेकर बैठ रहा और जब उसे लेकर जा रहा था तो उसकी आंख में आंसू थे किसान ने बताया कि मैं कोई व्यापारी नहीं हूं मेरा केवल एक ही टोकन है जिसमें मैं धान बेचने के लिए आया हुआ था और मेरे धान की खरीदी नहीं की गई शासन प्रशासन से अपील की गई है कि इस विषय को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये जिसकी सूचना तत्काल एसडीएम देवेंद्र सिरमौर को दे दी गई जिस पर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी जांच जारी है

Screenshot 2025 12 16 20 48 15 27 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Screenshot 2025 12 16 20 48 03 56 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

वही उपस्थिति मंडी अध्यक्ष ने बताया की किसानो को बेवजह परेशान किया जा रहा है बाकी जो सच मे अमानक धान होता है उसे रिजेक्ट नही किया जाता क्योंकि वह व्यापारियों का धान होता है निमधा मंडी समिति अध्यक्ष मे किसान को न्याय दिलाने की बात कही है और शासन प्रशासन से अपील की है की मंडी मे रखें सभी धान के बोरियो की जांच की जाए.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram