प्रशांत डेनियल 7828438374
अवैध धान परिवहन पर तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल द्वारा ताबातोड़ कार्यवाही
धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन चुस्त.
जीपीएम :- छत्तीसगढ़ मे किसानो का तेव्हार धान खरीदी छत्तीसगढ़ शासन की मंसा अनुरूप चालू हो चुका है. किसानों को अपनी फसल को सही जगह पर बेचने की उचित व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है ताकि किसानो को उनकी मेहनत का पूरा फल मिल सके. वही जिला जीपीएम मे भी जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ धान खरीदी प्रारम्भ कर चुकी है
वही शासन को चूना लगाने के लिए जिले मे बिचौली सक्रिय हो गए है. जबकि जीपीएम मध्यप्रदेश का बॉर्डर ज्यादा दूर नही होने के कारण बिचौलिए लगातार भारी मात्रा मे अवैध धान का परिवहन सीमा पार वेंकटनगर ( मध्यप्रदेश ) से सस्ते रेट मे धान खरीद कर भोले भाले किसानो से उनका पट्टा लेकर किसानों को सामने कर स्वयं धान बेच रहे है वही लगातार धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है. फिर भी बिचौलियों के हौसले इतने बुलंद है की शासन के बैरियर को तोड़कर लोग तेज़ रफ़्तार से पिकअप, मजादा जैसे वाहनों से धान की तस्करी कर रहे है
इसी तारयतम मे बीती रात तहसीलदार गौरेला को जानकारी मिली की कुछ गाड़िया अवैध धान लेकर सीमा पार निमधा गाओं पहुंच रहे है तत्काल तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल जिला की टीम को लेकर स्वयं वाहन चलाते हुए मौक़े पर पहुंच गए जहाँ एक सोल्ड पिकअप वाहन मे लगभग 65 से 70 बोरी धान लेकर चकमा देखकर भागने लगा जिसका पीछा स्वम तहसीलदार ने किया और लगभग 20से 25 किलोमीटर गाडी को दौड़ाते हुए घुसरिया मे वाहन को सिंघम की तरह पकड़ा. चालक मौक़े मे वाहन छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद तहसीलदार की अगुवाई मे वाहन को अपने कब्जे मे लेकर मरवाही थाना मे ले जाकर थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया. बँधोरी बैरियर का निरिक्षण किया गया एवं रात भर जगह जगह जाकर तहसीलदार ने कर्मचारियों को अवश्य निर्देश दिए.जिसमे जिले की टीम नायब तहसीलदार,रेवन्यू इंस्पेक्टर, पटवारी, सहित जिले की टीम मरवाही पुलिस की अहम् भूमिका रही.
तहसीलदार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की कलेक्टर मैडम के निर्देशानुसार हम धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे है और इसी प्रकार लगातार कार्यवाही होते रहेगी दिन हो या रात पूर्ण कर्त्यव्य निष्ठा के साथ हम जनता की सेवा करते रहेंगे…