रिपोर्टर :- प्रशांत डेनियल
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे धान के अवैध परिवहन पर नही लग पा रहा अंकुश. बिचौलिए सक्रिय
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इन दिनों समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ हो चुका है जिससे मेहनत कश किसनो के चेहरे खिल उठे है और मुख्य मंत्री जी के कुशल नेतृत्व मे किसनो का धान 3100 प्रति कुंटल के भाव से ख़रीदा जा रहा है जिसके लिए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे भी 21 धान खरीदी केंद्र बनाये गए है ताकि किसानो को सुविधा हो सके. परन्तु जैसे ही जिले मे धान खरीदी प्रारम्भ हुआ वैसे से बिचौलिए सक्रिय हो गए है रात और दिन जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश से धान लाकर बिचौलिए गरीब किसानो को लालच देकर किसानों के पट्टे मे धान बेचते है. इसी तारयतम मे आज एक पिकअप वाहन क्रमांक cg 13 ae 4180 जो की वेंकटनगर मध्यप्रदेश से जीपीएम के करसींवा के जंगल मे पकड़ा गया जिसमे लगभग 47 बोरा अवैध धान लोड था. मौक़े पर वाहन चालक के पास कोई वैध कागजात नही था. मौक़े से वाहन लेकर चालक फरार हो गया. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की गाडी कोटवार प्रदीप पानारिया की थी.. जिसको उसका बेटा दीपक पानारिया चला रहा था जिसकी ड्यूटी स्वयं बैरियर पर लगायी जाती है रक्षक ही भक्षक बन बैठा है ऐसे मे कैसे सुशासन की बात संभव है.



























