बालिका एथलेटिक्स को बढ़ावा देने “अस्मिता” एथलेटिक्स लीग टैलेंट सर्च होगा आयोजन
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के मार्गदर्शन मे बालिका एथलेटिक्स को बढ़ावा देने पूरे भारत वर्ष के 300 जिलों का चयन किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से 16 जिले मे गौरेला पेंड्रा मरवाही भी शामिल है ये आयोजन फिजिकल कालेज मैदान पेंड्रा मे 10 नवम्बर को सुबह दस बजे से प्रारम्भ होगा जिसमे 14 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग की बालिका विभिन्न विधा मे हिस्सा ले पायेंगे,अंडर 14 की जन्मतिथि 21-12-2011से 20-12-2013 के बीच एवं अंडर 16 बालिका की जन्मतिथि 21-12-2009 से 20-12-2011 के बीच होनी। चाहिए जिला एथलेटिक्स संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के तत्वावधान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ही सभी बालिका हिस्सा ले सकती है एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का बालिका एथलेटिक्स को आगे बढ़ाने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है इसमें होने वाले इवेंट 14
वर्ष बालिका के लिए ट्रायथलान A- 60 मी, लॉन्ग जम्प (5मी अप्रोच रन )हाई जंप ट्रायथलान B 60 मी, लॉन्ग जम्प (5 मी अप्रोच रन ) बैक थ्रो (1कि ग्रा) ट्रायथलान C 60 मी लॉन्ग जम्प (5 मी अप्रोच रन )600 मी. के साथ किड्स जेवलिन कि स्पर्धा होगी जबकि अंडर 16 गर्ल्स मे 60 मी, 600मी, हाई जंप,लॉन्ग शॉट पुट डिस्कस थ्रो शॉट पुट (3कि ग्रा) जेवलिन थ्रो (500ग्राम ) कि स्पर्धा होगी विजेता खिलाड़ियों को अनिवार्य पुरुस्कार दिया जायेगा साथ ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के ऑब्जरवेशन मे मौजूद ऑब्जर्वर खिलाड़ियों के टैलेंट का अवलोकन करने के लिए मौजूद रहेंगे और उसमे बेहतर होने पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के लिए भी खिलाडी का चयन किया जायेगा ये प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के 14 वर्ष व 16 आयु बालिका व सभी विद्यालय सादर आमंत्रित है अधिक जानकारी के लिए जिला एथलेटिक्स संघ जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के नंबर 9424174291,9098467511, 9424160379 पर सम्पर्क किया जा सकता है

























