इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने किसानो की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मामला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का है जहाँ किसानों की धान खरीदी को लेकर पंजीयन नहीं हो पा रहा है किसान के खेत की गोदावरी तो की जा रही है लेकिन एक किसान की जमीन दो तीन जगह पर होती लेकिन पंजीयन एक जमीन का किया जा रहा है बाकी खेती का पंजीयन नहीं हो रहा है जिसे किसान चिन्ता में डूबे हुए हैं कि उनके धान का क्या होगा कैसे बेचेंगे इसी मामले को लेकर किसानों ने अर्चना पोर्ते पूर्व सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग शंकर कवर के साथ जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के साथ सभी इंटक जिला कार्यालय में एकत्रित हुए उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए किसानों की समस्या से अवगत कराया साथ ही अर्चना पोर्ते ने रेत खदान को आन लाइन ठेका दिए जाने का विरोध किया है गरीब आदिवासियों को जो अधिकार दिया गया है उसका हनन भाजपा सरकार कर रही है बड़े बड़े उद्योग पतियों को रेत का ठेका देने से गरीब मजदूर किसान को रेत नहीं लाने दिया जाता जिससे सभी आवास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से अर्चना पोर्ते पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक संकर सिंह कवर पुष्पराज सिंह, एवं काफी संख्या में किसान आदिवासी शामिल रहे