पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है :- गुलाब कमरों।
पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप।
खबरों का तांडव, हरिओम पाण्डेय एमसीबी/ भरतपुर सोनहत। पूर्व विधायक गुलाब कमरों मंगलवार को केल्हारी पहुंचे जहां मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, शासन प्रशासन नाम की चीज नहीं है, जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में जिस तरह से अपराध हो रहा है जैसे 3 मर्डर, चोरी, डकैती, जुआ, लगातार हो रहे हैं। पुलिस कार्यवाही नहीं करना चाहती है।
बुलाकी टोला में चोरी मामले में कार्यवाही की अपील की।
आपको बता दें वनपरिक्षेत्र केल्हारी अन्तर्गत बुलाकी टोला बीट में फेसिंग तार और खम्भों की चोरी हुई थी जिस पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा बुलाकी टोला में चोरी पर माल बरामद करके पुलिस का कार्यवाही ना करना समझ से परे है। सोनहत थाना का भी रेट बीस हजार हो गया है। जब बीस हजार देंगे तब काम होगा। पूरे प्रदेश में पुलिस काम नहीं करना चाह रही है। चोरी जैसे मामले में कार्यवाही करना चाहिए, कार्यवाही ना करने से चोरों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरी पर कार्यवाही करने की अपील की है।
नदी में डूबीं बच्ची के परिजनों से मिले।
10 अगस्त को शाम 4 साल की मासूम बच्ची सरस्वती तिवारी खेलते-खेलते बिछिया टोला के केवई नदी में गिर गई थी। 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला था। पूर्व विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाब कमरों केल्हारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मृत बच्ची के परिजनों के घर पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।