प्रशांत डेनियल
आरोप सिद्ध होने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा कोई कार्यवाही. ग्रामीणों मे रोष सरपंच सहित महिला समूह की महिलाये करेंगी आंदोलन चक्का जाम
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मेदुका गांव में कुछ दिनों पहले त्रिदेव महिला स्व सहायता समूह के द्वारा आरोप लगाया गया था की सक्रिय महिला आरती श्याम के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक कैसियर और बैंक मैनेजर स्टेट बैंक गौरेला की मदद से लगभग 9 लख रुपए बिना समूह की जानकारी के आहरण कर लिए गए जिस पर सवालिया निशान लगाते हुए ग्राम पंचायत मेदुका के सरपंच एवं त्रिदेव महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सचिव एवं समूह के सदस्यों ने आरोप लगाया था की आरती श्याम जो की बिहान महिला स्व सहायता समूह की सक्रिय महिला है उसने लोगों को धोखे में रख उनके खाते से पैसा आहरण कर लिया जिसकी शिकायत उन्होंने जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही, पुलिस अधीक्षक महोदय जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही, कलेक्टर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही, पुलिस थाना गौरेला सहित सभी संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत इस विषय की की थी एवं पत्रकारों के माध्यम से इस विषय को प्रकाशित किया गया था जिस पर संज्ञान लेकर जनपद पंचायत मरवाही के द्वारा जांच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की गई जिसमें जांच प्रतिवेदन में पाया गया की आरती श्याम एवं बैंक के शेयर एवं बैंक मैनेजर की संलिप्त से पैसों का आहरण किया गया है जिससे उनके ऊपर आरोप सिद्ध होता है की तीनो की मिली भगत से फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाले गए है जिन पर उचित कार्यवाही की मांग की गई परंतु आज दिनांक तक जिला पंचायत के द्वारा किसी प्रकार की भी कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं गई है. जिससे गांव की सरपंच एवं महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आरोप सिद्ध होने के बाद भी उनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है कहीं जिला प्रशासन की मिली भगत से भी तो यह कार्य नहीं किया गया है यह एक बड़ा सवालिया निशान है जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन पर. संबंधित अधिकारी लगातार मामले को लंबा खींचते चले जा रहे हैं जिससे दोषियों को बचने हेतु पर्याप्त समय मिल रहा है.महिलाओ का कहना है की कार्यवाही नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद है. सम्बंधित अधिकारी जांच का हवाला देते हुए कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है महिला समूह की महिलाओ और सरपंच का कहना है इन पर जल्दी fir दर्ज की जाए और इनको ग्रिफ्तार किया जाए. जिससे बैंक और जिला प्रसाशन पर लोगो का भरोसा बना रहे.
अन्यथा महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं सरपंच की अगवाई में जल्द ही एक जन आंदोलन की चेतावनी दी गई हैऔर प्रभारी मंत्री श्री राजेश अग्रवाल से मिलकर इस विषय की शिकायत की जाएगी. कार्यवाही न करने पर महिला समूह पर भी सवालिया निशान और बैंक पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है महिलाओं का कहना है कि हमारी बात कही सुनी नहीं जा रही है