संजू होंडा मरवाही शोरूम संचालक की लापरवाही से गई मजदूर की जान
मरवाही बेकिंग
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही में संजू होंडा शोरूम के सेकंड फ्लोर में काम चल रहा था, इस दौरान काम करते वक्त युवक आया बिजली की तार के चपेट में और तत्काल मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि युवक जो की मजदूरी का कार्य कर रहा था मजदूर ग्राम चंगेरी का रहने वाला था नहीं किया गया था सुरक्षा के मानक उपाय छत के ऊपर दौड़ रहा था बिजली का नंगा तार जिसकी चपेट में आया मजदूर मौके पर पुलिस पर मौजूद कर रही तथ्यों की जांच.
आसपास के लोगों ने बताया कि शोरूम संचालक की लापरवाही के कारण एक मजदूर की जान गई है क्योंकि सुरक्षा के मानक उपाय नहीं किए गए थे