Damrua

परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से जिलेभर में लर्निंग लाइसेंस कैंप का सफल आयोजन

प्रशांत डेनियल

परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से जिलेभर में लर्निंग लाइसेंस कैंप का सफल आयोजन

IMG 20250926 205158
Oplus_131072

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 26 सितंबर 2025।
परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज जिलेभर में एक साथ लर्निंग लाइसेंस कैंप आयोजित किए गए। इस विशेष पहल के अंतर्गत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कैंप आयोजित स्थान
1. पं. माधवराव सप्रे महाविद्यालय, गौरेला
2. नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय
3. डॉ. भंवर सिंह महाविद्यालय, पेंड्रा
4. शासकीय वीरांगना दुर्गावती कन्या महाविद्यालय, मरवाही
5. शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मरवाही
6. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मरवाही
7. मेढ़ुका शिक्षा महाविद्यालय, मरवाही

इस सामूहिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को उनके निकटतम स्थान पर लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा देना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने भाग लिया तथा मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस तैयार कर वितरित किए गए।

विशेष उपस्थिति एवं उद्बोधन
कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत स्वयं उपस्थित रहे और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा –
“सफलता के लिए मेहनत करने के अलावा कोई शार्ट कट नहीं होता, जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है कि हम जिस भी क्षेत्र में रहें उसमें पूर्ण समर्पण और 100% भागीदारी दें। कानून का पालन करना और अपने अधिकारों को जानना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा हेतु तत्पर है।”

उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए विशेष जानकारी दी। श्री भगत ने स्पष्ट किया कि “डिजिटल अरेस्ट” जैसी कोई चीज़ अस्तित्व में नहीं है, और यदि ऐसा कोई कॉल आए तो घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 या नजदीकी थाने में इसकी सूचना देनी चाहिए।

IMG 20250926 205145
Oplus_131072
IMG 20250926 205127
Oplus_131072

Screenshot 2025 09 26 20 51 01 50 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मुख्य बिंदु
• बड़ी संख्या में आवेदकों ने शिविर में भाग लिया।
• मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।
• सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व एवं नियमों की अनदेखी के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
• अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल ने आश्वस्त किया कि छात्रों की आवश्यकता अनुसार इस प्रकार के कैंप समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे।
• युवाओं को प्रेरित किया गया कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।

परिवहन विभाग की पहल
नोडल अधिकारी एवं सहायक लेखा अधिकारी, परिवहन विभाग श्रीमती बबीता शर्मा ने लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी।
जिला परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिन्हा ने बताया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग का संयुक्त प्रयास आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए निरंतर जारी रहेगा। सरल भाषा में कानून की जानकारी पहुँचाने तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस पहल ने न केवल सड़क सुरक्षा बल्कि साइबर फ्रॉड से बचाव की दिशा में भी लोगों को जागरूक किया है। यह आयोजन युवाओं एवं आम नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram