Damrua

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन

 

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन
IMG 20250924 WA0436

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 24 सितंबर 2025 को आईटीआई परिसर गौरैला में लर्निंग लाइसेंस कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सुलभ और सुलभ बनाना रहा।

IMG 20250924 WA0434
IMG 20250924 WA0432
IMG 20250924 WA0430

कैंप में बड़ी संख्या में आवेदकों ने भाग लिया। उपस्थित सभी आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस मौके पर ही तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराए गए। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता, सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी तथा नियमों की अनदेखी से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल एवं श्री विवेक सिन्हा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी गौरेला श्री सौरभ सिंह एवं श्री सिद्धार्थ शुक्ला व साइबर सेल प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट की अनिवार्यता एवं यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा से सीधा जुड़ा हुआ है। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से प्रेरित किया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। आज इस पीढ़ी के समक्ष कैंप लगाने का उद्देश्य हमारी पिछली और आगे दोनों जनरेशन को सन्देश देना और पहुंचाना है.

कैप मे साइबर प्रभारी द्वारा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किए गया. टोल फ्री नंबर 1930 के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकरी दी गई. श्री सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा वाहनों के चालान और e चालान के प्रक्रिया के बारे मे विस्तृत जानकरी दिया गया. प्रेरणा दिया गया कि हम सडक सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करे और स्वयं और अपने माता पिता के पैसो का दुरूपयोग करने से बचे.

कैंप के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस टीम द्वारा आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और भविष्य में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।

लर्निंग लाइसेंस बनाये जाने के लिए निर्धारित शुल्क

एक प्रवर्ग के लिए 206 रूपये

दो प्रवर्ग के लिए 356 रूपये

जिसमे परिवहन सुविधा केंद्र संचालक को 100 रूपये सुविधा शुल्क पृथक से देय होगा

स्थायी लाइसेंस बनाये जाने की प्रक्रिया

लर्निंग लाइसेंस वाहन चालन सिखने के लिए 6 माह की अवधि के लिए जारी किया जाता है. जिसके एक महीने बाद और 6 माह के पूर्व वाहन चलाना सिख जाने पर स्थायी लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट www.cgtransport.gov.in मे ऑनलाइन अप्लाई करना होता है जिसके लिए निर्धारित शुल्क निम्नानुसार है

एक प्रवर्ग के लिए 750

दो प्रवर्ग के लिए 1050

 

लर्निंग लाइसेंस बनाये जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आयु प्रमाण के लिए

जन्म प्रमाण पत्र या पैन कार्ड या मार्कशीट जिसमे जन्म दिवस का उल्लेख हो

निवास प्रमाण के लिए

आधार कार्ड या तहसीलदार या sdm द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र या किरायानामा

इसके साथ ही आगामी लर्निंग लाइसेंस कैंपों का रोस्टर के साथ संपर्क नंबर भी जारी किया गया है भी जारी किया गया है।

दिनांक 24.09.2025 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गौरेला 9753871180 श्री डी.एस. आर्मो 25.09.2025 शासकीय पंडित माधव राव सप्रे महाविद्यालय गौरेला 9407953990

श्री एस.के. टंडन 26.09.2025 नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय गौरेला 7697468409 श्री सोनामिन जी 26.09.2025 डॉक्टर भंवर सिंह महाविद्यालय पेण्ड्रा 9009939749 श्री अमरु कंवर 26.09.2025 शासकीय वीरागना दुर्गावती कन्या महाविद्यालय मरवाही 9303072006

श्री निरंजन कुमार 29.09.2025 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मरवाही 8839968284 श्री एस.एन. बैगा 29.09.2025 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मरवाही 9827270999 श्रीमती अंजनी नायक 25.09.2025 मेढ़ुका शिक्षा महाविद्यालय मरवाही छ.ग.श्री अजय जायसवाल 9826826111

तय कार्यक्रम के अनुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अलग-अलग तिथियों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी एवं युवा इस सुविधा का लाभ ले सकें।

यह पहल जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता को नई दिशा देने के साथ ही आम नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

उक्त कैंप के सफल क्रियान्वयन मे श्री डी एस आर्मो. अधीक्षक आईटीआई गौरैला का विशेष योगदान रहा

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram