Damrua

परिवहन विभाग नहीं वसूल पा रहा टैक्स. लापरवाही या उदासीनता

रिपोर्ट:- प्रशांत डेनियल 7828438374

अपने द्वारा जारी निर्देष का पालन नही करा पा रहा परिवहन विभाग – शासन का टैक्स वसूलने पर बरत रहे लापरवाही

शिकायतकर्ता श्री अखिलेष पाठक द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत पर मामला संज्ञान में आया है कि वाहन स्वामी राजेन्द्र सोनी के स्वामित्व में दो वाहन व उनकी धर्मपत्नि के नाम पर दो वाहनों पर लाखों का टैक्स बकाया है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार रायपुर छ.ग. द्वारा वर्ष 2022 में राजेन्द्र सोनी का परमिट नवीनीकरण इस शर्त पर किया गया है कि चार माह के भीतर अपने स्वामित्व के वाहनों को कोई बकाया नही प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा अन्यथा परमिट को निरस्त कर दिया जावेगा इसके पश्चात् राजेन्द्र सोनी केा पुनः नोटिस दिनांक 24.04.2025 को जारी किया गया कि पत्र प्राप्ति से 07 दिवस के भीतर अपने वाहनों का बकाया टैक्स जमा कर कोई बकाया नही प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। किंतु जून 2025 तक वाहन स्वामी राजेन्द्र सोनी द्वारा अपने वाहन पर बकाया टैक्स जमा नही किया गया। राजेन्द्र सोनी के नाम पर दो वाहनों ( CG04E1903 , CG15ZA0723 ) में बिलासपुर आर.टी.ओ. तथा राजेन्द्र सोनी के धर्मपत्नि श्रीमति सीता सोनी के नाम पर जांजगीर-चांपा में दो वाहनों ( CG16A1194 , CG11A6108 ) पर लाखों का टैक्स बकाया है । इसके उपरांत भी परिवहन विभाग द्वारा राजेन्द्र सोनी को जारी परमिट क्रमांक 52/बी/11 को निरस्त नही किया जा रहा है।
पूर्व चार आर.टी.ओ. (श्री प्रेमप्रकाष पांडे, श्री असीम माथुर, श्री अमित बेक, श्री आनंद रूप तिवारी) द्वारा टैक्स असेंसमेंट करके नोटिस जारी करने के लिए राजेन्द्र सोनी को दिया जा चुका है नोटिस लेकिन राजेन्द्र सोनी द्वारा परिवहन अधिकारियों के नोटिस को दरकिनार कर बकाया टैक्स अदा नही किया गया।
आर.टी.ओ. बिलासपुर छ.ग. में बिना शासन का बिना टैक्स पटाये ही परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के मिलिभगत से वाहन स्वामी को कोई बकाया नही प्रमाण पत्र जारी करने का चल रहा है खेला
राजेन्द्र सोनी द्वारा माह जून 2025 में अधिकारी के कार्यालय में न आने का फायदा उठाया गया और छलपूर्वक अपने आवेदन पत्र में केवल एक ही वाहन CG04E1903 का उल्लेख करते हुए बकाया प्रमाण पत्र की मांग की गई, जिसमें शाखा प्रभारी मोनिका विष्वकर्मा द्वारा बिना किसी दस्तावेज को देखे तथ्यों को जानबुझकर छुपाते हुए कोई बकाया नही प्रमाण पत्र में कंडिका 5 का टीप डालकर, वाहन स्वामी के अन्य वाहन CG15ZA0723 का रिकार्ड नही होना बताते हुए , कोई बकाया नही प्रमाण पत्र जारी करवा दिया गया। शाखा प्रभारी मोनिका विष्वकर्मा द्वारा वर्तमान अधिकारी श्री असीम माथुर के संज्ञान में यह भी नही लाया गया कि श्री माथुर द्वारा पूर्व से वाहन CG15ZA0723 के रिकार्ड विद्यमान होने की जानकारी तथा वाहन CG04E1903 पर बकाया टैक्स होने की जानकारी वाहन स्वामी व परिवहन मुख्यायल को प्रेषित किया जा चुका है ।

शाखा प्रभारी संदेह के घेरे में

श्री आनंद रूप तिवारी द्वारा दिनांक 04.07.2024 को वाहन स्वामी राजेन्द्र सोनी की वाहन क्रमांक CG04E1903 का टैक्स असेसमेंट किया गया तथा 259900 फिर दिनांक 27.11.2024 को अपने ही आदेष को दरकिनार कर वाहन क्रमांकCG04E1903 का टैक्स शुन्य करने संबंधी पत्र मात्र जारी किया गया जिसमें न तो नोटषीट है और न ही पृथक से कोई आदेष। सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी चाही गई की टैक्स शुन्य करने वाला पत्र किस लिपिक द्वारा बनाया/टंकित किया गया है, पर जानकारी नही दिया गया। कु. मोनिका विष्वकर्मा, शाखा प्रभारी द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि टैक्स शुन्य करने वाला पत्र उनके द्वारा नही बनाया गया है । अब सवाल यह है कि जब शासन के राजस्व के मामले में गंभीरता वाले विषय में आखिर बस शाखा से यह पत्र तैयार नही किया गया तो किस शाखा से तैयार करके शासन के राजस्व में हानि करने का प्रयास किया गया ?
[24/09, 5:29 pm] Bhupendra Singh Pendra: *कौन है राजेन्द्र सोनी ?*
राजेन्द्र सोनी बस आपरेटर है जिसका वर्तमान में वाहन क्रमांक CG04E1903 संचालित है, जिस पर बैठक क्षमता को छलपूर्वक 32+1 बताकर परमिट प्रतिस्थापन किया गया है । राजेन्द्र सोनी अपने व अपने धर्मपत्नि के नाम पर परिवहन विभाग के बकाया टैक्स को अदा नही करना चाहता । इसलिए एकमात्र संचालित वाहन CG04E1903 व परमिट को बेचकर परिवहन विभाग के बकाया टैक्स से बचने के उद्वेष्य से परिवहन विभाग को गुमराह कर रहा है। झुठे षिकायत देकर, आर.टी.आई. लगाकर लोगो को परेषान करना, उसका मुख्य पेषा है व ब्लैकमेल कर कार्य कराया जाना है। राजेन्द्र सोनी रोज आर.टी.ओ. आफिस जाता है लेकिन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर द्वारा टैक्स वसूली की कोई कार्यवाही सिर्फ इसलिए नही करते क्योंकि उसके विरूद्ध वह झुठी षिकायत करेंगा। राजेन्द्र सोनी के विरूद्ध कई धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज है , जिस पर वह जमानत पर है।
शिकायतकर्ता का विशेष निवेदन
राजेन्द्र सोनी के नाम पर दो वाहनों में बिलासपुर आर.टी.ओ. तथा राजेन्द्र सोनी के धर्मपत्नि श्रीमति सीता सोनी के नाम पर जांजगीर-चांपा में दो वाहनों पर लाखों का टैक्स बकाया है जिसके बकाया टैक्स वसूली किया जाना ।
राजेन्द्र सोनी व उसकी धर्मपत्नि श्रीमति सीता सोनी के वाहनों से बकाया टैक्स वसूली तक सुनवाई दिनांक 23.09.2025 के बिलासपुर संभाग के एजेण्डा सरल क्रमांक 117 को परमिट अंतरण का आवेदन लंबित/निरस्त रखने का सादर निवेदन किया गया है।
लाखों का टैक्स बकाया है जिसके बकाया टैक्स वसूली तक वाहन क्रमांक CG04E1903 को जप्त किया जावें,
यह आदेष पूर्व से परिवहन मुख्यालय से जारी है किंतु तत्कालीन आर.टी.ओ. आनंद रूप तिवारी द्वारा वाहन स्वामी से सांठ-गांठ करके परिवहन मुख्यालय के आदेष की अवहेलना किया

कार्यालय की कार्यप्रणाली संदिग्ध

वाहन क्रमांक CG10ZA0723 को नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया कि वाहन का टैक्स पटाये बिना कोई बकाया नहीं प्रमाण जारी नहीं किया जायेगा
दिनांक 16-06-2025 को यह कहते हुए कोई बकाया नहीं प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया कि मूल नस्ती नहीं है. जबकि वर्ष 2021 मे मूल नस्ती की सत्यापित प्रति शिकायतकर्ता श्री अखिलेश पाठक को प्रदाय किया गया है.
उक्त कृत्य साँट-गांठ करके राजस्व की हानि को दर्शाता है. खबर प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शासन के बकाया राजस्व को वसूल करने के लिए संज्ञान लेते है या नहीं देखने की बात बात है
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram