प्रशांत डेनियल 7828438374
विभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ
250 खिलाड़ी उतरे मैदान में, विजेता संभाग व राज्य स्तर पर दिखाएंगे दम
सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में शनिवार को विभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का फिजिकल कॉलेज मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। विद्या भारती शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बिलासपुर, मुंगेली और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से आए करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अखिलेश नामदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय सूर्यवाणी (पूर्व छात्र, सरस्वती शिशु मंदिर) एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि उपेंद्र बहादुर सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा – “अब वह जमाना चला गया जब कहा जाता था पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब। खेल आज सफलता का नया द्वार है। खेल केवल स्वस्थ रहने का साधन नहीं बल्कि जीवन जीने की कला सिखाता है।”
अध्यक्षीय संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर जैसे शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और संस्कृति की शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर है।
विशिष्ट अतिथि जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अखिलेश नामदेव ने कहा कि पेंड्रा खेलों के उपयुक्त वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों का स्वागत है। खिलाड़ी सीखने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ प्रदर्शन करें। विशिष्ट अतिथि विनय सूर्यवाणी ने भी विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों से लगातार जुड़े रहने की प्रेरणा दी और कहा कि खेल से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।
आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष नीरज जैन ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और अभिभावकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक विकास जायसवाल, सदस्य लाल जी तिवारी, पूजा पवार, आचार्यगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।