Damrua

पहले ही दिन पेट्रोल पंप संचालको ने जिला प्रशासन के आदेश को बनाया मजाक बिना हेलमेट धड़ल्ले से दिया जा रहा पेट्रोल

प्रशांत डेनियल 7828438374

पहले ही दिन पेट्रोल पंप संचालकों ने जिला प्रशासन के आदेश को बनाया मजाक. बिना हेलमेट धड़ल्ले  से दिया जा रहा पेट्रोल

IMG20250901182114
IMG20250901182052

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कुछ दिन पहले जिला प्रशासन एवं पेट्रोल पंप संचालकों की एक संयुक्त बैठक रखी गई थी जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल नहीं दिया जाएगा


IMG20250901182147
IMG20250901182114 1
. सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने एक अच्छी योजना बनाई थी जिसे कहीं ना कहीं असर दिखाई पड़ता जिससे प्रतिदिन हो रहे दुर्घटनाओं में रोक लगाई जा सकती थी परंतु पेट्रोल पंप संचालकों ने इस विषय हेतु अपने सहमति तो दे दी किंतु जब कि आज दिनांक 1 सितंबर 2025 से यह आदेश लागू होना था परंतु पेट्रोल पंप संचालकों में अपने फायदे को देखते हुए इस आदेश को मजाक बना कर रख दिया बिना शासन प्रशासन के भय से धड़ल्ले से बिना हेलमेट वाहनों को पेट्रोल दिया जा रहा है.  जबकि आज दिन भर सरकारी अफसर भी अपनी गाड़ियों में पेट्रोल पंप से तेल डलवाते रहे परंतु किसी ने भी पेट्रोल पंप संचालक को इस विषय हेतु नहीं टोका ना ही इसकी कोई मॉनिटरिंग की गई. लगता है शासन का आदेश केवल फाइलों में दिखाने के लिए बस बनाया जाता है अब आगे देखते हैं होता है क्या इस छोटे से जिले का किस्सा निराला. लगता है व्यापारियों को शासन प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया जिले में.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram