Damrua

जिला प्रेस क्लब गौरेला पेंड्रा मरवाही के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन 18 अगस्त को संपन्न होगा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पं. माधवराव सप्रे जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में 18 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब परिसर, कृषि मंडी रोड पेंड्रा में होगा।

IMG 20250811 WA0448

जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अखिलेश नामदेव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले को पर्यावरण की दृष्टि से और अधिक समृद्ध बनाना है। मरवाही क्षेत्र जो एशिया का ग्रीन बेल्ट कहलाता है, उसे शासन-प्रशासन के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से संरक्षित और विकसित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन, नगरीय निकाय सहित सभी विभागों का सहयोग मिल रहा है। प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार और आसपास के छात्र-छात्राएं इसे एक मिशन के रूप में लेकर काम कर रहे हैं।

IMG 20250811 WA0387

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची और अध्यक्षता कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव करेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समरी पैकरा, उपाध्यक्ष उपेद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गौरेला मुकेश दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान, जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत, डीएफओ श्रीमती ग्रीष्मी चाँद, जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस वृहद पौधरोपण अभियान में शामिल होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित और स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग करें।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram