सारंगढ़-बिलाईगढ़। अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी वृत्त कोसीर की टीम ने ग्राम परसदा बड़े में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची महुआ शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश और कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम परसदा बड़े के हितेश ढाबा से कच्ची महुआ शराब का विक्रय हो रहा है।
जैसे ही सूचना की पुष्टि हुई, आबकारी टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की। कार्रवाई में ढाबा संचालक कमलेश साहू को रंगे हाथ कच्ची महुआ शराब बेचते पकड़ा गया। तलाशी के दौरान एक सफेद थैले में 52 पन्नी बरामद हुई, प्रत्येक पन्नी में 200 मिलीलीटर शराब भरी हुई थी। कुल मिलाकर 10.4 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) और 59क के तहत मामला दर्ज किया गया है। कमलेश साहू को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद कुमार वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो, रामेश्वर राठिया, लोकनाथ साहू, और आबकारी मुख्य आरक्षक राजेन्द्र खण्डे एवं मोहनलाल चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और परिवहन पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।