Damrua

देवरी कला में 162वां श्री हनुमानग्राम चालीसा पाठ एवं हिन्दू सम्मान समारोह सम्पन्न

प्रशांत डेनियल7828438374

देवरी कला में 162वां श्री हनुमानग्राम चालीसा पाठ एवं हिन्दू सम्मान समारोह सम्पन्न

IMG 20250723 WA0345

ग्राम देवरी कला में 22 जुलाई 2025, मंगलवार को 162वां श्री हनुमान चालीसा पाठ अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन के अंतर्गत हिन्दू सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक परंपराओं और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम देखने को मिला।

IMG 20250722 WA0337

इस विशेष अवसर पर विश्व हिंदू परिषद – गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष श्री हर्ष छाबरिया जी एवं परम् पूज्य संत श्री कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों विशिष्ट अतिथियों द्वारा हनुमान चालीसा परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया, जिन्होंने लगातार मंगलवार और शनिवार को निस्वार्थ भाव से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर ग्राम में धार्मिक चेतना और एकता का अलख जगाया है।

IMG 20250723 195325
Oplus_131072

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वातावरण “जय श्रीराम” और “जय बजरंग बली” के जयकारों से गूंज उठा।

IMG 20250723 195310
Oplus_131072

इस आयोजन में ग्राम पंचायत देवरी कला के सरपंच श्यामवती ने अपने पति के साथ स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी को नारियल भेंट कर शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया, दीपू गुप्ता के द्वारा कोषाध्यक्ष जी को श्रीफल भेंट उनका स्वागत किया, वहां उपस्थित जन समुदाय में से बालिकाओं ने और महिलाओं ने मातृशक्ति का श्रीफल से स्वागत किया हनुमान चालीसा समिति के सदस्य बृजेश पुरी, विनोद गिर, दीपू गुप्ता, कुंवारे लाल, लखन लाल, सूरज लाल, रमेश गिर, महेंद्र यादव, राजेश कुमार, कार्तिक कुमार, मुकेश कुमार, महेश्वर कुमार, ईश्वर कुमार, काशीराम,सम्बल सिंह, भारत दास, परम लाल,देव सिंह समाज सेवक मुकेश जायसवाल दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, स्थानीय समाजसेवी, तथा ग्राम एवं नगरवासियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

IMG 20250723 195256
Oplus_131072

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं मातृशक्ति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को धार्मिक मूल्यों, राष्ट्रप्रेम और संस्कारों से जोड़ना रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram