Damrua

इंटक जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने मृतक के परिवार से की मुलाकात कही मजदूर को नया दिलाने की बात. सर्वे करते समय करंट से हुई थी मौत

जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक की टीम के साथ पहुंचे मृतक मजदूर के घर

IMG 20250428 WA0319
IMG 20250428 WA0318
IMG 20250428 WA0316
IMG 20250428 WA0317
IMG 20250428 WA0315

मामला ग्राम पंचायत सेखवा का है जहाँ जलसंसाधन विभाग मरवाही के द्वारा नहर सर्वे करते समय बिजली विभाग की लापरवाही से मजदूर हरि सिंह करेंट लगने से मौत हो गई थी मौक़े पर जाकर देखने मे पता चला की 11 केवी तार इतना नीचे झूल रहा था कि लेवल लेते समय टेप तार से टच हो गया जिसे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी पूरी जानकारी इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मृतक के परिजनों और ग्राम वालो से ली जानकारी लेने पर पता चला कि जल संसाधन विभाग के द्वारा मजदूर के परिवार को पचास हजार रुपए की सहायता तत्काल दी गई है जिसके बाद अध्यक्ष ने परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा है कि आप लोगों को उचित न्याय दिलाया जाएगा साथ ही बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापवाही क़ो लेकर शासन इस्तर पर शिकायत कर लापरवाह अधिकारियो पर कार्यवाही करवाई जाएगी..

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram