Damrua

चिखली मेन रोड पर शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में देशी-अंग्रेजी शराब जब्त

डमरुआ न्यूज़/ रायगढ़,: जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुसौर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चिखली मेन रोड पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देशी और अंग्रेजी शराब की 40 पाव (7.200 लीटर) जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3900 आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे को 25 मार्च की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तेतला से एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में शराब भरकर तस्करी के लिए चिखली की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चिखली मेन रोड पर घेराबंदी की और एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

आरोपी का खुलासा

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुरेन्द्र बैरागी (36), पिता लक्ष्मण बैरागी, निवासी मदन महल, थाना गढ़ा, जिला जबलपुर (म.प्र.), हाल ग्राम चिखली बताया। जब पुलिस ने उसके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली, तो उसमें 30 पाव देशी प्लेन शराब और 10 पाव स्पेशल गोवा व्हिस्की बरामद हुई।

आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह शराब अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59-क के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इनकी रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में एएसआई उमाशंकर विश्वाल, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय और आरक्षक कीर्तिन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुसौर थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram