Damrua

खनिज विभाग खामोश, संजय मिरी बेखौफ! कटंगपाली में अवैध खनन का कब होगा अंत?



Sarangarh News:सारंगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड स्थित कटंगपाली क्षेत्र में डोलोमाइट का अवैध उत्खनन तेजी से बढ़ता जा रहा है। खनिज विभाग में अधिकारियों के फेरबदल के बाद से यहां अवैध खदानों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी का फायदा उठाकर कुछ खनिज माफिया इस काले कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे हैं, जिसमें संजय मिरी का नाम सबसे आगे है।

संजय मिरी का अवैध खनन नेटवर्क

कटंगपाली क्षेत्र में संजय मिरी का प्रभाव इस हद तक बढ़ गया है कि अब खुलेआम बिना किसी रोक-टोक के डोलोमाइट निकाला और बेचा जा रहा है। पहले अवैध खनन कुछ छोटे समूहों तक सीमित था, लेकिन अब संजय मिरी ने इस पूरे खेल को अपने नियंत्रण में ले लिया है। वह बिना रॉयल्टी के डोलोमाइट निकालकर विभिन्न क्रशर उद्योगों में सप्लाई कर रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।

क्रशर उद्योगों में हो रही बड़े पैमाने पर आपूर्ति

इस क्षेत्र में नई लीज नाममात्र की हैं, फिर भी क्रशर उद्योगों में डोलोमाइट की सप्लाई लगातार हो रही है। कई बार तो क्षमता से अधिक भंडारण भी पाया गया है। सवाल उठता है कि जब नए खनन पट्टे नहीं दिए गए, तो इतनी बड़ी मात्रा में डोलोमाइट कहां से आ रही है? सूत्रों की मानें तो संजय मिरी के नेटवर्क के जरिए अवैध रूप से खनिज निकाला और बेचा जा रहा है।

पंचायत चुनाव के बाद बदलेगी तस्वीर?

हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद नई पंचायत बॉडी अस्तित्व में आ गई है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या पंचायत चुनाव के बाद प्रशासन इस अवैध खनन पर नकेल कस पाएगा? या फिर संजय मिरी और उसके जैसे खनिज माफिया पहले की तरह बेखौफ होकर अपना खेल जारी रखेंगे?

स्थानीय लोगों में इस अवैध खनन को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अगर प्रशासन ने जल्द ही कोई सख्त कदम नहीं उठाया, तो आने वाले समय में कटंगपाली क्षेत्र पूरी तरह खनिज माफियाओं के कब्जे में आ सकता है, जिससे इलाके की सड़कों और पर्यावरण को भारी नुकसान होगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram