रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर एक ट्रक में, जो सरिया से भरा हुआ था, अचानक आग लग गई। आग फैलते ही ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। चालक और सहायक ने सुरक्षित रूप से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। यह घटना चिल्फी थाना क्षेत्र में हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ट्रक रायपुर से मध्यप्रदेश की ओर सरिया लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रक चिल्फी घाटी में पहुंचा, उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। ट्रक पूरी तरह जल गया है, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया।
Viral Video