Damrua

गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मजदूरों की आवाज इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष के लिए की दावेदारी

गरीबों के मसीहा मजदूरों की आवाज इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए आवेदन गरीब मजदूर में खुशी की लहर आपको बताते चलें कि जिला जी पी एम में जब से इंटक जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी इदरीस अंसारी ने सम्हाली है तब से लगातार मज़दूर किसान गरीब सभी के लिए उनके हक आधिकार दिलाने का कार्य करते हुए आ रहे हैं जिसके कारण आज जिला जी पी एम में मज़दूर गरीब इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास अपनी कोई भी समस्या को लेकर बे भाकी से उनके पास पहुंचते हैं साथ ये पहली बार देखने को मिला है कि किसी संगठन का जिला कार्यालय से लेकर ब्लाक कार्यायल खोल कर चलाया जा रहा है इसे पहले आज तक ऐसा किसी संगठन ने गरीब मजदूर के लिए काम नहीं किया है इसमें कोई शक नहीं है कि जब से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी को बनाया गया है तब से लगातार आज छे साल से बिना रुके संगठन के साथ इदरीश अंसारी लोगो के साथ खड़े होकर उनके हक आधिकार दिलाते आ रहे हैं इसी का नतीजा आज देखने को मिल रहा है कि जिला जी पी एम में इंटक को स्थापित कर दिया है और लोगों के अन्दर एक खौफ भी है जो मजदूरों का शोषण करते थे इंटक परिवार के कार्य से काफी हद तक उस पे विराम लगा है आज निकाय चुनाव में इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने अध्यक्ष टिकट के लिए आवेदन दिया है p w d रेस्ट हाउस में ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में आए हुवे प्रवेकछक को जिसके इंटक परिवार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे जिसमें मुख्यरूप से अर्चना पोर्ते अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य शंकर कवर पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिलासपुर मुद्रिका सिंह अशोक शर्मा नफीस भाई श्रीकांत मिश्रा अफसर खान बाबा भाई जिला सचिव आबिद भाई

IMG 20250112 WA0069
IMG 20250112 WA0068
ज़िला महामंत्री ओमकार पांडेय जिला महामंत्री बलराम देवगन ब्लाक अध्यक्ष नरेश टंडिया मदन मोहन दसरत गोमती पुरी दुर्गावती पेनद्रोह सभी ने इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के साथ अपना रहे जिसकी खबर वायरल होते ही नगर पालिका गौरेला के साथ आस पास के ग्रामीण में भी जोरो पर चर्चा हो रही है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस पार्टी एक मजदूर गरीबों के दिलों पर राज करने वाले को टिकट देती है या फिर राजनीति के तहत ही टिकट दिया जाता है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram