जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम चंगेरी में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में ग्राम निंदा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चंगेरी को मात देकर फाइनल का खिताब हासिल किया
खेल गांव के नाम से जाने वाला ग्राम निमधा हमेशा से अपने फुटबॉल के खेल के नाम से आसपास के क्षेत्र में प्रसिद्ध रहा है यहां फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी भरे पड़े हैं. स्वयं यहां के सरपंच भी एक अच्छे फुटबॉलर हैं एवं समय-समय पर हमेशा ग्राम निमधा मे राज्य स्तरीय फुटबॉल के खेल का आयोजन किया जाता है इस तार्यत्म मे आज ग्राम निमधा के खिलाड़ियों ने एक और इतिहास रचा और फाइनल ट्रॉफी जीत पायी. निमधा के युवा एवं खिलाड़ी हमेशा से खेल के प्रति समर्पित रहकर कड़ी मेहनत करते हैं जिसके कारण लोग निमधा के खिलाड़ियों की सराहना करते हैं. खिलाडी जिन्होंने निमधा का नाम रोशन किया चांगेरी में आयोजित फुटबाल टूना मेट में निमधा टीम विजेता रही खिलाड़ी
आंसू
गोविंद
रवि श्रीवास
महेंद्र
पंकज
गजेंद्र
गोविंद
शिवम्
सोम श्रीवास
भारत
सूरज A
सूरज B
सूरज C
पवन
सभी खिलाडी बधाई के पात्र हैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना है. ग्राम मे खुशि का माहौल देखते बनता है