Damrua

12 जनवरी को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का 49वां अधिवेशन भिलाई में

अग्रवाल समाज

Raipur News।छग अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल और पूर्व प्राचार्य आर अग्रवाल ने हाल ही में प्रेस क्लब रायपुर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस वार्ता में उन्होंने बताया कि 12 जनवरी, रविवार को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का 49वां अधिवेशन भिलाई में होने जा रहा है।

इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से लगभग पांच हजार सदस्य शामिल होने की उम्मीद है। अनुराग के मुताबिक, इस अधिवेशन में समाज के लिए दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। पहला, जरूरतमंद मरीजों के लिए एक बड़ा अस्पताल बनाने पर चर्चा होगी, और दूसरा, खेल को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेडियम के निर्माण का फैसला किया जाएगा। दाऊ अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज आगरा से लगभग चार सौ साल पहले रतनपुर के रास्ते छत्तीसगढ़ आया था।

तब से उन्होंने इस माटी को अपनी भूमि मानकर कई तरह के दान किए हैं। उन्होंने समाज के प्रमुख दानवीर दाऊ कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने छग के अविभाजित मप्र के पहले कृषि महाविद्यालय के लिए 1800 एकड़ भूमि दान की थी। इसी तरह, दाऊ कल्याण सिंह ने डीके अस्पताल, जो अब एम्स अस्पताल है, के लिए भी कई एकड़ भूमि दान की। कामता दाऊ, जो शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं, ने छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के लिए भूमि दान दी। रायपुर समेत छग में जो भी मठ, मंदिर, और धर्मशालाएं बनी हैं, उनमें अग्रवाल समाज का बड़ा योगदान है। उन्होंने रायपुर में जैतुसाव मठ के निर्माण में समाज की अहम भूमिका की भी चर्चा की।

कल्याण महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज दहेज प्रथा का सख्त विरोध करता है। हमारा समाज न तो दहेज लेता है और न ही देता है। आने वाले समय में, संपन्न परिवारों से भव्य शादियों के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर 10 प्रतिशत राशि ली जाएगी, ताकि बाकी परिवारों की बेटियों का विवाह भी अच्छे से हो सके।अंत में, दाऊ महेंद्र अग्रवाल का उल्लेख करते हुए अनुराग ने बताया कि वे जैतुसाव मठ की भूमि की बिक्री के मामले में जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भूमि बेची गई है, उसे वापस लेने की कोशिशें जारी हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram