Damrua

रामबोड़ की कुसुम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा: साइलो हादसे का वीडियो वायरल

कुसुम फैक्ट्री

Bilaspur News।रामबोड़ गांव में स्थित कुसुम फैक्ट्री में गुरुवार को एक हादसा हुआ, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। यह घटना दोपहर 1:06 बजे के आसपास हुई, और वहां माहौल बेहद तनावपूर्ण था। वीडियो में, एक साइलो के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।

 

कुसुम फैक्ट्री साइलो को हटाने का काम जारी

हादसे के अगले दिन, यानी आज, साइलो को हटाने का काम जारी है। रायपुर और भिलाई से तीन बड़ी क्रेन मशीनें मौके पर लायी गई हैं। कलेक्टर राहुल देव, एसपी भोजराज पटेल, और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय बचाव कार्य पर नजर रख रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है, क्योंकि आशंका है कि साइलो के नीचे 4 से 5 मजदूर फंसे हो सकते हैं।

 

कुसुम फैक्ट्री में घटना के बाद मजदूर लापता

फैक्री प्रशासन ने इस घटना के बाद दो मजदूरों, अवधेश कश्यप और जयंत साहू, को लापता बताया है। इसी बीच, एक घायल मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और राहत तथा बचाव कार्य के लिए उच्चाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

वीडियो..

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram