CG News।भारत सरकार गांवों में विकास के लिए कई योजनाएं लेकर आती है, लेकिन हकीकत तो कुछ और ही है। हाल ही में खबर आई है जैजैपुर के मल्दा ग्राम पंचायत की, जहां लोग पानी निकासी जैसी बुनियादी सुविधा से भी वंचित हैं। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा तो दिया जाता है, लेकिन जब गली में पानी भर जाता है, तो मोहल्ले में रहने वालों को बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें:CG:रातोंरात मां बनी छात्रा, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, अधीक्षिका सस्पेंड »
अब सोचिए, गांव के जिम्मेदार नागरिक आखिर क्या कर रहे हैं? पिछले 5 सालों में गली और नाली का निर्माण क्यों नहीं हुआ? क्या मोहल्ले वाले हमेशा ऐसे ही समस्याओं में फंसे रहेंगे? पंचायत भवन को ऑफिस का दर्जा तो दिया गया है, लेकिन वो खुद जर्जर हालत में है। पांच साल में यहां किसी तरह का मरम्मत का काम नहीं हुआ है। और तो और, गांव में आंगनवाड़ी केंद्रों की बिल्डिंग भी खराब हालत में पड़ी हैं। जिम्मेदार अधिकारी तो बस चुपचाप सब कुछ देख रहे हैं।
मीडिया के सुर्खियों में आने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिम्मेदार नागरिकों ने नाली और गली के निर्माण के लिए जनपद पंचायत के सीईओ को कई बार आवेदन दिया है, लेकिन विकास का कोई काम आगे नहीं बढ़ा। मोहल्ले के लोग अब काफी परेशान हैं। क्या किसी को उनकी परवाह नहीं?