RPSC 2025 एग्जाम कैलेंडर जारी
परीक्षा का नाम और तारीखें इस प्रकार हैं:
असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (प्रीलिम्स): 19 जनवरी
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा (प्रीलिम्स): 2 फरवरी
लाइब्रेरियन ग्रेड- II (स्कूल एजुकेशन): 16 फरवरी
आरओ ग्रेड-2, ईओ ग्रेड-4: 23 मार्च
एग्रीकल्चर ऑफिसर: 20 अप्रैल
PTI & Librarian(Sanskrit College Education): 4 से 6 मई
असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर, जियोलॉजिस्ट (माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट): 7 मई
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर: 12 से 16 मई
असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन): 12 से 16 मई
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ): 17 मई
असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (मेन्स): 1 जून
Assistant Professor (Department of College Education): 23 जून से 6 जुलाई
लेक्चरर और कोच (स्कूल शिक्षा): 23 जून से 6 जुलाई
टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स): 7 जुलाई
बायोकेमिस्ट: 7 जुलाई
जूनियर केमिस्ट: 8 जुलाई
असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (PWD): 8 जुलाई
असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट): 9 जुलाई
रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग): 10 जुलाई
डिप्टी जेलर: 13 जुलाई
असिस्टेंट फिशरीज डेवलेपमेंट ऑफिसर: 29 जुलाई
ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा: 29 जुलाई
वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट आइटीआई: 30 जुलाई से 1 अगस्त
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर: 17 अगस्त
Senior Teacher (Secondary Education Department): 7 से 12 सितंबर
प्रोटेक्शन ऑफिसर: 13 सितंबर
सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी: 29 सितंबर
Assistant Statistical Officer(Economic & Statistics Department): 12 अक्टूबर
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा-2024: 12 से 19 अक्टूबर
सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): 9 नवंबर
Assistant Professor (Medical Education): 1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर और 22 से 24 दिसंबर