Damrua

दो साल बाद हत्या केस का राज़ खुला, मुख्य आरोपी को सरिया पुलिस ने दबोचा

हत्या

Sarangarh News।। दो साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को सरिया पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है ।

दअरसल जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में गंभीर अपराधों में शामिल फरार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करें।

इसी संदर्भ में, पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश तथा अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय और उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में एक मुखबिर की सूचना के आधार पर दो वर्षों से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

Also Read: Chhattisgarh Police:पुलिस भर्ती में हुई बड़ी गड़बड़ी: 191 अभ्यर्थी अपात्र, 605 की जांच में बड़ा खुलासा! »

हत्या के मामले में दो साल से फरार था आरोपी पुलिस ने ऐसे पकड़ा..

ज्ञात रहे कि 1 अगस्त 2022 को प्रार्थी द्वारा थाना सरिया में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि ग्राम नदीगांव, सुरजगढ़ के महानदी पुल के खंभा संख्या 34-35 के मध्य एक अज्ञात महिला और एक अज्ञात पुरुष का शव पानी में तैर रहा है। इस जानकारी के आधार पर मर्ग कायम किया गया और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

डॉक्टर के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात मृतकों की गला घोंटकर हत्या की गई और उनके शव को पानी में फेंक दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि अपराध घटित हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप थाना सरिया में मामला संख्या 146/2022 के अंतर्गत धारा 302, 201, 120 (बी), 34 भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। यह मामला विवेचना में लिया गया और मृतकों के पुत्र सहित कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

 

इस प्रकरण में अन्य 02 अभियुक्त, छत्रमोहन यादव निवासी झिमकी चौकी कोतबा और दशरथ यादव निवासी मटपहाड़ थाना बागबहार, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़), घटना दिनांक से लगातार फरार थे। आज, 21 दिसंबर 2024 को, मुखबीर की सूचना पर छत्रमोहन यादव, पिता नाधोराम यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी झिमकी, पुलिस चौकी कोतबा, थाना बागबहार, जिला जशपुर को उसके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर, प्र०आर० ताराचंद रातड़े, भुवनेश्वर पण्डा, आरक्षक राजकुमार साव और चौकी प्रभारी कोतबा जिला जशपुर उप निरीक्षक राकेश सिंह सहित उनके पुलिस स्टाफ का अभूतपूर्व योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram