Bilaspur News। बिलासपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका, सुशीला काठले, को निलंबित करने का निर्णय लिया है। हाल ही में, तखतपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भुंडा में शिक्षिका पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे, जिसमें उन्होंने प्रधान पाठक से अमर्यादित व्यवहार किया था। इस संदर्भ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक जांच की गई और एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके आधार पर, जिला शिक्षा अधिकारी ने कठोर कार्रवाई करते हुए शिक्षिका का निलंबन कर दिया है।
Also Read : CG Breaking: 999 रुपये में हवाई सफर! फ्लाईबिग और इंडिगो ने उड़ानों का किया ऐलान »
भुंडा शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक ने सहायक शिक्षिका सुशीला काठले (पात्रे) के खिलाफ अमर्यादित आचरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। तखतपुर के बीईओ द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि सुशीला काठले समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रही थीं। इसके साथ ही, उन पर सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ और प्रधान पाठक को धमकाने के आरोप भी लगे। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने सहायक शिक्षिका सुशीला काठले को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के चलते अनुशासनहीनता और प्रधान पाठक के प्रति उनके अमर्यादित व्यवहार के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया।