Damrua

CG Breaking: 999 रुपये में हवाई सफर! फ्लाईबिग और इंडिगो ने उड़ानों का किया ऐलान

फ्लाईबिग,इंडिगो
  • रायपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो की दो नई फ्लाइट्स, 10 जनवरी से उड़ानें शुरू
  • फ्लाईबिग और इंडिगो ने बढ़ाई हवाई कनेक्टिविटी, रायपुर-अंबिकापुर-हैदराबाद फ्लाइट्स का ऐलान

Raipur News। क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के अंतर्गत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से उड़ानें प्रारंभ करने की घोषणा की है। यह उड़ानें सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी। शुरुआती किराया 999 रुपये रखा गया है, और बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत की जा सकती है।

Also Read : छत्तीसगढ़ में धान चोरी का अनोखा मामला: बाइक पर 80 बोरे धान ले गए चोर, गिरफ्तार! »

जानकारी के अनुसार, 19 सीटर विमान गुरुवार सुबह 9 बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेगा। इसके बाद, दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय विमानतल रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगा।

Also Read: छत्तीसगढ़ के हिमांशु पंडा ने कैसे तानों और विवादों के बीच हासिल किया जज बनने का गौरव? » 

इसके अतिरिक्त, अरुण साव ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने 10 जनवरी से हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो नई उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई है। उड़ान क्रमांक 6ई7554 हैदराबाद से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी और 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं, उड़ान 6ई7555 रायपुर से सुबह 8:50 बजे उड़ान भरकर 10:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। साथ ही, उड़ान 6ई7533 हैदराबाद से शाम 4:35 बजे प्रस्थान करेगी।और 6:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6ई7534 रायपुर से शाम 6:35 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8:25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram