Damrua

CG Breaking! Shadi.com पर 15.72 लाख की ठगी: नाइजीरियन ठग दिल्ली से गिरफ्तार

Shadi.com

Rajnandgano News:राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाइजीरियन नागरिक को साइबर ठगी के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी जॉनसन सेमुअल, जो घाना गणराज्य का मूल निवासी है, वीजा और पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने के बावजूद अवैध रूप से भारत में रह रहा था।

 

घटना की शुरुआत 29 जुलाई 2024 को हुई, जब पीड़िता ने डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपी ने Shadi.com पर फेक प्रोफाइल बनाकर पीड़िता से संपर्क किया और खुद को यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत बताते हुए शादी का प्रस्ताव दिया। इसी दौरान 11 जुलाई 2024 को पीड़िता को एक अज्ञात महिला ने फोन कर झूठी जानकारी दी कि “आलोक देशपांडे” नाम का व्यक्ति, जो आरोपी का फर्जी नाम था, दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ आया है। महिला ने विदेशी मुद्रा को भारतीय रुपये में बदलने के लिए फीस जमा करने की बात कही।

 

इसके बाद आरोपी ने खुद को “आलोक देशपांडे” बताकर पीड़िता से संपर्क किया और इमोशनल ब्लैकमेलिंग करते हुए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 15.72 लाख रुपये जमा करवाए। पैसे प्राप्त करने के बाद आरोपी ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए और गायब हो गया।

 

पीड़िता की शिकायत पर डोंगरगांव थाना में मामला दर्ज किया गया। साइबर सेल राजनांदगांव की टीम ने तकनीकी जांच के जरिए Shadi.com की फेक प्रोफाइल और मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक की, जो दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में मिली। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर सेल और डोंगरगांव थाना की संयुक्त टीम ने दिल्ली में आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा।

 

आरोपी जॉनसन सेमुअल को गवाहों के सामने गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से ठगी में उपयोग किए गए लैपटॉप, चार मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने भारतीय महिला सहयोगी की मदद से ठगी को अंजाम दे रहा था। महिला आरोपी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध करवाने के बदले 50% कमीशन लेती थी।

 

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, जिसकी वैधता 2022 में समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद वह दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा था और Shadi.com जैसी साइट्स पर फेक प्रोफाइल बनाकर भोली-भाली महिलाओं को ठगने का काम कर रहा था।

 

राजनांदगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीस हजारी कोर्ट, नई दिल्ली में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी की जानकारी घाना गणराज्य के दूतावास को भी दे दी गई है। इस कार्रवाई में डोंगरगांव थाना प्रभारी और साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram