जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का सिल्पहरी गांव में आज 10 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया
जिला जिला पेंड्रा मरवाही के ग्राम सिल्पहरी में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया जिसमें उपस्थित पदाधिकारी रोहित दास पंत जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं उनके समस्त कार्यकर्ता ने पहले डॉ भीमराव अम्बेडकर की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया और सविधान के अनुपालन की शपथ खाई. जिला महासचिव लाल,श्याम डंडे संगठन सचिव गणेश दास लहरे जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र राय सीनियर सिटिजन अमोल पांडव मरवाही ब्लॉक पद अधिकारी हीरो करसल मरवाही ब्लॉक कृषि अधिकारी एवं मोहित राम बांधव जिला उपाध्यक्ष ओम दास,शिकायत ऑफिसर पालन भगत रोजगार ऑफिसर गुलाब सिंह एवं सम्मान सिंह चंद्रशेखर भगत समस्त लोगों ने अपने विचार भाव प्रकट किया. ग्राम सिल्पही में मानव अधिकार दिवस आज 10 दिसंबर को मनाया गया जिसमें ग्राम का विकास एवं समस्याओं का समाधान हेतु कार्य हेतु चर्चाएं किया गया जिसमें मानव का अधिकार के विषय में आर्टिकल 25 28 के प्रति लोगों को जागृत करने का घोषणा एवं हर मानव का निजी अधिकार के विषय में चर्चा किया गया और समस्त लोग इस विचारधारा को मानते हुए अपनी देश और जिला का मर्यादित जागृति अभियान चलने का महिम और अपने अपने पद का गरिमा समझते हुए इस विचारधारा को अपने संगठन के समस्त पदाधिकारी के साथ साझा करेंगे.
जिससे देश,जिला, और सभी का विकास हो सके