Damrua

सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सेना के प्रति कृतज्ञता और प्रतिबद्धता प्रकट करने का दिन – कलेक्टर

 

कलेक्टर- एसपी ने सेना की वीरता और सेवा को किया सलाम

बिलासपुर 07 दिसम्बर 2024/शहीदों और योद्धाओं के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आज जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने सेना की वीरता व सेवा को सलाम किया है। कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने झण्डा खरीदकर सेनाओं के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग भी किया। जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सेना के प्रति कृतज्ञता, प्रतिबद्धता प्रकट करने और उनके लिए एकजुट होने का दिन है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें उन सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। सेना के जवान जिन्होंने देश की रक्षा और शांति के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए, उनके और उनके परिवारों का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते।

एसपी श्री रजनेश सिंह ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण और शहीदों के लिए समर्पित दिन है। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार , एडीएम श्री शिव बनर्जी भी मौजूद थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरिश्चन्द्र तिवारी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस हमारे उन योद्धाओं को समर्पित है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर शत्रुओं का सामना किया। यह दिवस भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिवस है। उन्होंने बिलासपुर के नागरिकों से अपील की है कि सैन्य समुदाय के प्रति आदर और सदभाव व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करें। इस अंशदान राशि का प्रयोग, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके बच्चों के लिए संचालित कल्याण योजनाओं में किया जाता है।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संयोजक सूबेदार मेजर शिवेन्द्र पाण्डेय, कर्नल पी एल केशरवानी, कर्नल जे जे लाल, ग्रुप कैप्टन संजय कुमार पांडे, जिला सैनिक बोर्ड के सदस्य पैरा कमांडो पुरूषोतम कुमार चंद्रा, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram