गौरेला पेंड्रा मरवाही: ग्राम पंचायत में राशि जमा नहीं: बाजार में अवैध वसूली कर रहा समूह, पंचायत सचिव की मिलीभगत से चल रहा है ठेका
गौरेला पेंड्रा मरवाही: ग्राम पंचायत के माध्यम से हुआ बाजार ठेकेदार समूह मनमानी कर रहा है। तय राशि जमा नहीं हुई है, लेकिन समूह द्वारा लगातार अवैध वसूली की जा रही है। सचिव भी संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
दरअसल ग्राम पंचायत कोटमीकला का साप्ताहिक बाजार खुशबू महिला स्व सहायता समूह को उच्चतम बोली के आधार पर 7,85,000 में दिया गया था,जिसपर प्रथम किश्त में 40% की राशि 314000 जमा कराया गया था, एवं द्वितीय किश्त की राशि 314000 में से आपके द्वारा 171000 इस कार्यालय में जमा किया गया है, शेष राशि 143000 आपके द्वारा जमा नही किया गया है, जबकि उक्त राशि आपके द्वारा माह जुलाई 2024 के अंत तक ग्राम पंचायत कोटमीकला में जमा किया जाना था, एवं तृतीय किश्त की राशि 157000 नवंबर 2024 के प्रथम सप्ताह तक जमा किया जाना था,किंतु आज दिनांक तक नीलामी की शेष कुल राशि 300000 रुपए ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा नही किया गया, इस संबंध में पंचायत के द्वारा संबंधित महिला स्व सहायता समूह को नोटिस काटकर पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर बाजार ठेका नीलामी की राशि 300000/ रुपए ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करे,राशि जमा नही होने की स्तिथि में बाजार ठेका के निरस्त माना जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खुशबू महिला स्व सहायता समूह की होगी।
परंतु नोटिस काटे जाने के इतने दिनो बाद भी उक्त राशि 3 लाख रुपए अभी तक जमा नही किया गया है, मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है और उक्त ठेके को राशि जमा नही होने के बावजूद निरस्त भी नही किया गया है जिससे पंचायत को लाखो रूपए राजस्व की हानी हो रही हैं।
नोटिस काटकर पल्ला झाड़ा
पंचायत सचिव के द्वारा उक्त मामले में नोटिस काटकर कार्यवाही को प्रदर्शित तो किया परंतु,उसके बाद राशि जमा नही होने पर तत्काल ठेका को निरस्त किया जाना था।
इसमें कही न कही पंचायत सचिव की लापरवाही या मिलीभगत खुलकर सामने आ रही हैं।