Damrua

बिलाईगढ़ में नवविवाहित महिला की संदिग्ध मौत: दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप

बिलाईगढ़

Sarangarh Bilaigarh News:छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में एक नवविवाहित महिला तुलसी बाई रात्रे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

घटना का विवरण

तुलसी बाई की शादी आठ महीने पहले सरसीवा थाना अंतर्गत पंडरीपाली निवासी रूपनारायण रात्रे से हुई थी। मृतका के पिता कमल प्रसाद खुराना के अनुसार, शादी के दो महीने बाद से ही दामाद और उसके परिवार के सदस्य तुलसी को प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष ने 1 लाख रुपये नगद और मोटरसाइकिल की दहेज में मांग की थी, जिसकी जानकारी तुलसी ने फोन पर अपने माता-पिता को दी थी।

बैठक के बावजूद मामला नहीं सुलझा

इस मामले को सुलझाने के लिए बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें गांव के बुजुर्ग शामिल हुए थे। लेकिन, बैठक के बावजूद ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला।

मौत पर संदेह

मृतका के माता-पिता का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने आशंका जताई है कि तुलसी को अधिक मात्रा में बीपी की दवाई देकर उसकी जान ली गई है।

 

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। शव का निरीक्षण नायब तहसीलदार देवराम सिदार और थाना प्रभारी प्रमोद यादव की उपस्थिति में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अंतिम दर्शन से वंचित

मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें अंतिम संस्कार के लिए बुलाया गया था, लेकिन पहुंचने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे वे अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके।

बहरहाल बिलाईगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिवार का कहना है कि न्याय मिलने तक वे संघर्ष करते रहेंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram