Damrua

CG:सालों से जप्त अवैध शराब का नष्ट किया गया जखीरा

अवैध शराब

Rajnandgaon News:राजनांदगांव जिले में 1,075.53 लीटर अवैध शराब का विधिवत नष्टकरण किया गया। 161 आबकारी प्रकरणों की इस कार्रवाई में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

गैंदाटोला और छुरिया थाना पुलिस की कार्यवाही

रविवार  को थाना गैंदाटोला और थाना छुरिया पुलिस ने माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओम साहू की उपस्थिति में जप्त अवैध शराब का विधिवत नष्टकरण किया। यह नष्टकरण छुरिया थाना के पुराने धान मंडी परिसर में किया गया।

नष्ट की गई शराब का विवरण

गैंदाटोला थाना

75 प्रकरणों में 193.360 बल्क लीटर शराब (2015-2018)

छुरिया थाना

86 प्रकरणों में 882.17 बल्क लीटर शराब (2014-2021)

कुल नष्ट की गई शराब: 1,075.53 बल्क लीटर (161 प्रकरणों से)

कार्यवाही में शामिल अधिकारी:

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट: ओम साहू

गैंदाटोला थाना प्रभारी: निरीक्षक रमेश पटेल

छुरिया थाना प्रभारी: निरीक्षक संतोष भार्या

अन्य पुलिस स्टाफ: उपस्थित


यह कार्यवाही अवैध शराब के कारोबार को रोकने और कानून का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।


 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram