Damrua

PSC-2023 टॉपर: पलारी के रविशंकर वर्मा ने रचा इतिहास

PSC

PSC-2023 Result:toper ravishankar varma 

 

Raipur। लोक सेवा आयोग ने पीएससी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र के  रविशंकर वर्मा ने परीक्षा में टॉप किया है। उनके पिता बालकृष्ण वर्मा किसान हैं। वहीं, माता योगेश्वरी साहू गृहणी हैं।

रविशंकर पहले नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2021 में PSC में रोजगार अधिकारी के लिए चयन होने के बाद नोएडा से वापस आ गए। वह अभी कोरिया जिले में प्रशिक्षण ले रहे थे। रविशंकर वर्मा के बड़े भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। दो बहनें शिक्षिका हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

टॉप-10 सूची में छह पुरुष और चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इस बार टॉप-10 में पांच ओबीसी और पांच सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। विस्तृत जानकारी PSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें विभिन्न विभागों के 17 अलग-अलग सेवाओं के लिए कुल 242 पदों पर भर्ती निकली थी।

मुख्य परीक्षा में 3,597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 24, 25, 26 और 27 जून को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसके परिणाम 29 सितंबर 2024 को जारी हुए थे। लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर 703 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था। 18 से 28 नवंबर तक दो पालियों में साक्षात्कार हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुए सफल रविशंकर वर्मा के साथ अन्य अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram