मजदूरों की शिकायत लेकर पहुंचे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक तहसीलदार के पास
मामला ग्राम पंचायत पतर कोनी गौरेला के गरीब मजदूर परिवार का है जो विगत पचासों साल से शासन की भूमि पर क़ाबिज़ है और अपना जीवन यापन करते है लेकिन अचानक कुछ समय से मुस्ताक अशफाक नामक व्यक्ति उस जमीन को अपना बताते हुए बार बार गरीब मजदूर को खाली करने की धमकी देते हैं जिसकी शिकायत गरीब परिवार थाने से लेकर एस. डी. एम.कार्यालय तहसील कार्यालय सभी जगह अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद गरीब परिवार ज़िला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में आकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अध्यक्ष ने मजदूरों को लेकर आज तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल से मिलकर गरीब परिवार की जमीन की पूरी जानकारी दी जिसमें बताया गया है कि जिस नम्बर की भूमि 204/3को मुस्ताक अशफाक निवासी पतर कोनी अपना बता रहे हैं उस भूमि का राजस्व विभाग के द्वारा गरीब परिवार से 500रुपय का फाइन करते हुए उन्हें उस भूमि पर क़ाबिज़ होना बताया गया है फिर भी उसी भूमि पर मुस्ताक अशफाक अपना बता रहे और दोनों पक्षों के बीच हमेशा विवाद की स्तिथि बनी रहती है जिसको लेकर आज जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक ने तहसीलदार जायसवाल को पूरी जानकारी दी है जिसपे तहसीलदार के द्वारा कारवाई करने को की बात कही गई है और उस जमीन का नाफ करा कर गरीब परिवार के साथ न्याय करने की बात कही अब देखना होगा कि क्या जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इन गरीब परिवार को इंसाफ दिला पाते या पचासों साल से अधिक समय से रहने वाले गरीब परिवार का मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है क्यों अभी लगातार जिला जी पी एम में राजस्व विभाग के मामले देखने को मिल रहे हैं जिनकी शिकायत कलेक्टर महोदया के पास पहुंच तो रहा है लेकिन कारवाई शून्य है अब देखना दिलचस्प होगा कि इन गरीब परिवार को न्याय मिलता है या नहीं