प्रशांत डेनियल
7828438374
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुडकई पेंड्रा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया
सबसे पहले प्राचार्या श्रीमती रश्मि मिश्रा जी द्वारा भारत के पहले प्रधानमंत्री डॉ पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकर पूजन किया गया, एवम विद्यालय की काउंसिल मेंबरों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सभी बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका इंदिरा तिवारी ने बच्चों को बाल दिवस क्यों मनाते हैं इसके बारे में संक्षेप में जानकारी दी तथा शिवानी सोंधिया द्वारा मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी गई उसके बाद आकृति शुक्ला द्वारा भावमय कविता वाचन की प्रस्तुति दी गई। उसके बाद प्राइमरी शिक्षकों की सानिध्य में कक्षा एलकेजी से दूसरी के बच्चे दत्ता तरई उद्यान भ्रमणकरने गए यहां बच्चों द्वारा खूब मस्ती किया गया
तथा कक्षा तीसरी से कक्षा सातवीं के बच्चों को धनपुर के बेनीबाई मंदिर एवम विश्व विख्यात पुरातन मां दुर्गा मंदिर के भ्रमण कराया गया यहां बच्चे बच्चे दर्शन किए एवं पुरातन मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त किए तथा विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों के लिए डेंटल शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चों के दांतो की जांच कराई गई, विद्यालय की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य पर प्री प्राइमरी के बच्चों को स्टेशनरी सामान उपहार स्वरूप दिया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को फल वितरण कर इस बाल दिवस को न्यूट्रीशन डे के रूप में मनाया गया । इसी तारतम्य में कक्षा आठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों का इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता एवं बालिकाओं के लिए खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था । जिसमें क्रिकेट में फाइनल विजेता दयानंद हाउस रहा। इसी बीच सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती रश्मि मिश्रा जी बाल दिवस के बारे में संक्षेप में प्रकाश डालते हुए बहुत अच्छी बात कही कि चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति गहरा स्नेह और शिक्षा के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है. चाचा नेहरु मानते थे कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और आज के बच्चे कल के नेता बनेंगे ,प्रिय विद्यार्थियों, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप में से हर एक व्यक्ति में विशेष प्रतिभा और अनमोल गुण हैं. चाचा नेहरू जी का सपना था कि हर बच्चा अपनी विशेषता को पहचाने और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त करे. आपकी आकांक्षाएं और सपने हमारे देश का भविष्य हैं. इसीलिए, अपने आत्मविश्वास को हमेशा बनाए रखें और अच्छे इंसान बनने की दिशा में कदम बढ़ाते रहें. याद रखें, सच्ची सफलता केवल अच्छे अंकों से नहीं, बल्कि एक सशक्त व्यक्तित्व से मिलती कहते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की