Damrua

मरवाही वन मण्डल मे लगातार जनहित के मुद्दों की हो रही अनदेखी.वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल से मिलने पत्रकारों को करना पड़ता है लम्बा इंतज़ार

रिपोर्ट :-प्रशांत डेनियल
7828438374

Screenshot 2024 11 08 18 59 15 34 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

  1. जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही मे pwd के द्वारा रेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा था जिसमे वन विभाग की टीम ने छापा मारते हुए कीमती सागौन के पल्ले भारी मात्रा मे जप्त किए गए थे. और दोषियो पर सख्त कार्यवाही की बात कही गयी थी परन्तु आज दिनांक तक इस विषय पर कोई कार्यवाही होती नही दिख रही है ना ही जब्त लकड़ियों का पता है और ना ही किसी और कार्यवाही का.
    वन मण्डल अधिकारी रौनक अग्रवाल से ज़ब पत्रकार इसका जावाब लेने गए. वनमंडल अधिकारी ने पत्रकारों से मिलना उचित नही समझा. जो की वनमंडल मरवाही पर सवालिया निशान है

दूसरा मामला भी बहुत गंभीर है जिसमे लगातार भालूओ का हमला मरवाही मे बढ़ता जा रहा है लोगो की जान मे बन आयी है वही ताज़ा मामला झिरना ग्राम मे घर के बाहर टहल रहे यूवक को भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया. परंतु वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, सभी सुख की नींद सोये हुए है dfo रौनक गोयल लगातार जनहित के मुद्दों से बचते नजर आ रहे है देखने वाली बात यह होगी की वनमंत्री केदार कश्यप का क्या स्टैंड होगा इन विस्यो पर. इन अधिकारियो पर कब और क्या कार्यवाही होगी. क्योंकि इन सब विषयो के कारण सरकार पर भी सावलिया निशान है

मामले को रफा दफा तो नही कर दिया गया. इस पुरे मामले जी जानकारी पीसीसीफ को भेजी गयी है वनमंत्री केदार कश्यप ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram