Sakti police Cg।।डभरा पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 19 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंजली गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर, ग्राम बडेकटेकोनी में नंदकुमार टण्डन (55) और दुबे टण्डन (32) को भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब का भंडारण करते हुए पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से क्रमशः 10 और 9 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के साथ उनकी टीम में उनि. सी.एम. मालाकार, प्र.आर. रमेश चन्द्रा, आर. मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, उप्तार सिंह सिदार और महिला आरक्षक सविता भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।