Damrua

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-निर्वाचन 2024: होम वोटिंग सुविधा के तहत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

Raipur News।।रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज से होम वोटिंग सुविधा शुरू हो गई है। इस विशेष सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान दल इन मतदाताओं के घर जाकर उनकी वोटिंग प्रक्रिया पूरी करवा रहे हैं। 5 से 7 नवंबर तक इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

 

रायपुर के मालवीय रोड निवासी 98 वर्ष की श्रीमती विटाना गुप्ता ने अपने घर पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। उन्होंने बताया कि वे हमेशा से मतदान करती आई हैं, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण अब मतदान केंद्र तक जाना मुश्किल हो जाता है। भारत निर्वाचन आयोग की इस होम वोटिंग सुविधा की उन्होंने सराहना की और इसे बुजुर्गों के लिए बहुत लाभदायक बताया।

20241105 141452

4141885 untitled 34 copyइसी तरह, टिकरापारा निवासी दिव्यांग मतदाता हेमंत बर्छिहा ने भी अपने घर पर मतदान किया। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में कठिनाई होने के कारण मतदान केंद्र तक जाना कठिन था, लेकिन घर पर मतदान होने से उन्हें काफी सहूलियत हुई। उन्होंने इस सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त किया।

 

नयापारा निवासी रूकमणी बाई तिवारी ने भी अपने घर पर मतदान करते हुए खुशी व्यक्त की। उनकी उम्र अधिक होने के कारण मतदान केंद्र तक जाने में कठिनाई होती थी, लेकिन होम वोटिंग सुविधा से मतदान करना उनके लिए सहज हो गया।

 

बंजारी माता चौक की 85 वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता कमला साहू ने भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए घर पर ही मतदान किया।

 

भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सहूलियत देकर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया है।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram