रायगढ़ raigarh news/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के आदेशानुसार नगर पालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित करने हेतु रायगढ़ जिले के नामनिर्दिष्ट प्रेक्षक की व्यवस्था एवं समन्वय हेतु लाइजनिंग आफिसर नियुक्त किए गए है। जिनमें श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर, जिला कार्यालय कोरबा को प्रेक्षक बनाए गए है। इसी तरह आशीष बाजपेयी, सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना रायगढ़ मोबा.नं.07587457756 को लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है।