Damrua

Mahadev satta app mamle में19 सितंबर को होने वाली सुनवाई टली ..अब इस तारीख को होगी महादेव सट्टा ऐप मामले की अगली सुनवाई

महादेव सट्टा एप मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई. मामले की अब अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी. महादेव सट्टा एप मामले में रायपुर की विशेष अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसके खिलाफ आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. मामले की पूर्व में हुई सुनवाई के बाद आज बचाव पक्ष को प्रति उत्तर प्रस्तुत करना था.

Raigarh Breaking:पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पति गिरफ्तार

 

जनता से रिश्ता मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महादेव सट्‌टा ऐप के जरिए इसके सिंडिकेट ने हर महीना 450 करोड़ रुपए कमाए हैं. यह कमाई लॉकडाउन के बाद की है. सिंडिकेट से 4000 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं और अब भी देश भर में इसकी 4000 ब्रांच संचालित हो रही है. mahadev satta app EOW की ओर से पिछले दिनों कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट से इसका पता चला है. इसके मुताबिक, महादेव सट्‌टा ऐप का सिंडिकेट 4 लेयर में काम करता था. अब छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने ACB/EOW को जुआ एक्ट की सभी धाराओं में जांच और कार्रवाई का अधिकार दे दिया है.



इसे भी पढ़े:कण्डोरा में जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई के लिए चलाया अभियान….

7501909202412445409

जशपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कुनकुरी के ग्राम पंचायत कण्डोरा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सरपंच, पंचों एवं जनपद पंचायत कुनकुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलकांत श्रीवास एवं अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए सफाई का कार्य किया। जिसके तहत स्कूल, सामुदायिक शौंचालय एवं अन्य स्थलों पर सफाई की गई। इस अवसर पर सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ लेते हुए सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में ”स्वच्छता ही सेवा अभियान (ग्रामीण) 2024 अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने किया है। इस अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य विषय ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छताÓ रखा गया है। इस अभियान के तहत स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाना है।



 

तीन किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

40991909202413115504

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे ऑपरेशन निजात के तहत मुखबिर की सूचना पर मोवा ओव्हरब्रिज के नीचे कांपा रायपुर के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ गांजा का ब्रिकी करने के लिए महाराष्ट्र के ग्राहक के इंतेजार में खडा था। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा एक व्यक्ति राजीद खान मौके से फरार हो गया, पकड़े गये आरोपी के कब्जे से भूरे रंग के तीन पैकेट सेलो टैप से चिपका हुआ पैकेट मिला, जिसे चेक करने पर उसके अंदर करीबन 03 किलो गांजा मादक पदार्थ बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रविन्द्र पासवान पिता तीजराम पासवान उम्र 26 वर्ष निवासी प्रगति मैदान के पीछे पंडरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 20बी एन.डी.पी.एस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।



गोंडवाना गणतंत्र पार्टी: गौवंशों के संरक्षण के लिए सरकार दे प्रतिवर्ष किसानों को रूपए..

कोरबा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रफीक अहमद आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर गौवंश की सुरक्षा-संरक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष ने कहा है कि शासन की योजना के अनुसार गौवंश की खरीदी, बिक्री, परिवहन, हत्या पर पूर्णत: प्रतिबंध किया गया है जो कि आस्थानुसार एकदम सही कदम है लेकिन किसान गरीब किसान जिनका आजीविका गौवंश पर आधारित है, उनको अपनी आजीविका जो कि अपने पाले हुए गौ की बिक्री कर अपने बच्चों का निवाला, कपड़ा, दवा एवं अन्य जरूरत के कार्यों के लिए रूपयों की पूर्ति होती थी, वह पूरी तरह से बंद हो गई है। इधर गौवंश की जनसंख्या वृद्धि के कारण किसानों का खेती.बाड़ी तिल्हन और दलहन की फसल को चट कर रही है जो कि किसानों को आर्थिक हानि पहुंच रहा है जिससे गरीब और गरीब होता जा रहा है। सरकार के द्वारा गौवंश के संरक्षण की सभी योजनाएं फेल हो गई हैं। इस बात का सबूत है कि गौवंश गोठान की तरह सडकों-मुहल्लों में इक्ऋा मिलते हैं जिससे प्रतिदिन दुर्घटना से इंसानों एवं गौवंश की मृत्यु हो रही है। गौवंश के भारी तादाद लावारिस हो जाने के कारण किसानों की जिन्दगी मुश्किलों की जिन्दगी में बदल गयी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विनम्र अपील है कि प्रति गौवंश 50000ध्- रूपये एवं रख रखाव संरक्षण के लिए प्रति गौवंश 10,000ध्- प्रति वर्ष किसानों को देने की कृपा करेंगे जिससे किसानों को गौवंश के प्रति आदर और सम्मान हो सके।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram