Damrua

Ind vs Ban:यशस्वी जायसवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी, बना डाले कई रिकॉर्ड्स

चेन्नई chennai। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी (56) खेली।यशस्वी को छोड़ भारतीय शीर्ष क्रम में और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली।यशस्वी ने इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बनाए।

यशस्वी ने 118 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले।एक समय भारत के 3 बल्लेबाज सिर्फ 34 रन पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से यशस्वी ने पंत के साथ 99 गेंद में 62 रन की साझेदारी निभाई। पंत के आउट होने के बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ 48 रन जोड़े।ऐसा लग रहा था कि यशस्वी एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन नाहिद राणा ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेज दिया।

पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में यशस्वी अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।यशस्वी ने 8 बार यह किया है। भारत के पूर्व खिलाड़ी सदगोपन रमेश ने भी पहले 10 टेस्ट में 8 बार 50+ का स्कोर बनाया था।यशस्वी के पास अभी एक और पारी है और वह सुनील गावस्कर की बराबरी कर सकते हैं। पहले 10 टेस्ट में गावस्कर ने 9 बार 50+ का स्कोर बनाया था।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) के चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी दूसरे स्थान पर आ गए हैं।उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेन डकेट को पीछे छोड़ा है। डकेट के 16 मैच में 1,028 रन हैं। यशस्वी के 10 मैच में 1,084 रन हो गए हैं। पहले स्थान पर जो रूट (1,398 रन) हैं।यशस्वी चक्र में सबसे ज्यादा बाउंड्री (चौके-छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 117 चौके और 29 छक्के लगाए हैं।

यशस्वी ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 17 पारियों मेंइ 1 बार नाबाद रहते हुए 67.75 की उम्दा औसत के साथ 1,084 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214* रन रहा है।इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।साल 2024 में इस खिलाड़ी ने 7 मैच की 12 पारियों में 72.36 की औसत से 796 रन बनाए हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram