तीन हजार से अधिक सजातीय बंधुओं की रही उपस्थिति
एक दूसरे से हुई भेंटघाट और किया नुआखाई जुहार
समाज में भाई भाई को एकजुट करता कोलता समाज का नुआखाई भेंट घाट
रायगढ़ । हर वर्ष की तरह इस बार भी कोलता समाज पुसौर अंचल ,शाखा सभा एवम संभागीय कोलता समाज रायगढ़ के बैनर तले बोरोडिपा पुसौर मंडी प्रांगण में संभाग स्तरीय नुआखाई भेंट घाट हर्षोल्लास पूर्वक गरिमा मई वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की इष्टदेवी श्री रणेश्वर रामचंडी माता जी की पूजा अर्चना कर किया गया। सभी ने माता जी का आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम श्री रत्थू लाल गुप्ता संभागीय अध्यक्ष के मुख्य आथित्य में प्रारंभ हुआ। सभा को मंचस्थ सभी गणमान्य सामाजिक बंधुओं ने संबोधित किया। रत्थुलाल गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए नुआखाई भेंट घाट पर सभी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऋषि पंचमी पर सभी अपने अपने घरों में सपरिवार नुआखाइ मनाते हैं।ठीक कुछ दिन बाद इसे सामाजिक परिवार के रूप में एकत्व की भावना को लेकर विशाल रूप में मनाया जाता है।आज बोरोडिपा में रायगढ़ संभाग स्तरीय नुआखाई भेंट घाट में रायगढ़ जिले के साथ साथ सारंगढ़ जिले के सरिया अंचल ,कोठी खोल ,तमनार , घरघोड़ा,लैलूंगा रायगढ़ अंचल के अलावा पुसौर अंचल के कोलता समाज के बंधु एक मंच पर उपस्थित होकर इस त्यौहार को मनाने चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में ओडिसा के सुंदरगढ़ जिला अध्यक्ष गजपति बारीक ,झारसुगुड़ा से संतोष बढ़ाई व शेखर बीसी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर भेंट घाट किया और एक दूसरे को नुआखाई जुहार की रस्म अदायगी की । सरगुजा संभाग से सुरेंद्र प्रधान संभागीय महामंत्री ने भी नुआखाई भेंटघाट में शामिल हुए। पुसौर अंचल के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान द्वारा अपने सात शाखा सभाओं के पदाधिकारियों के सक्रिय भूमिका निभाई । कार्यक्रम सभा में रत्थूलाल गुप्ता संभागीय अध्यक्ष,तुलाराम साहा उपाध्यक्ष ,महेश गुप्ता उपाध्यक्ष ,टीकाराम प्रधान महामंत्री ,घनश्याम प्रधान प्रवक्ता के अलावा पूर्व संभागीय अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता ,चंद्रशेखर भोई संरक्षण सदस्य ,रवि गुप्ता संभागीय अध्यक्ष रामचंडी सेवा समिति ,गोविंद देहरी , जगदीश प्रधान प्रांतीय पदाधिकारी , मुरली धर प्रधान शिक्षा प्रकोष्ठ , महिला प्रतिनिधि में गीता गुप्ता ,सुरेंद्री गुप्ता तथा संभाग के आठ अंचल के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे।