Damrua

CG:शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर raipur । रायपुर पुलिस ने रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफ ा कमाने के नाम पर लोगों से 88 लाख रुपए की ठगी कर फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफ ा कमाने के नाम पर लोगों से 88 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट पर रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए रेंज साइबर थाना में धारा 318,4 (3-5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की ट्रांजैक्शन एवं आईपी की जानकारी प्राप्त की गई। पता चला कि पी हरिकिशोर सिंह पिता जगवाली सिंह उम्र 44 वर्ष, गनियारी सांकरा मुज्जप्फरपर बिहार का रहने वाला है। उसने पल्लावरम कांचीपुरम चेन्नई, जाकर सिम कार्ड, खाता अरेंज कर मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल जाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर घटनाक्रम को अंजाम दिया था। पता चला कि आरोपी के विरुद्ध कर्नाटक बैंगलोर में भी रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है। प्रकरण में 57 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram