Damrua

कुत्ते की वजह से छात्र समेत दो ने गंवाई जान,एक की हालत गंभीर


Also Read –Whatsapp पर आया नया फीचर, अब लाइक कर सकेंगे Status

काशीपुर kashipur। यूपी के कमालपुरी गांव के पास रविवार देर रात बाइक के सामने कुत्ता आने से एक छात्र समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों के मुताबिक, रविवार रात करीब आठ बजे नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी 17 वर्षीय अमन पुत्र टोनी, 32 वर्षीय अशोक पुत्र बुद्ध सिंह, इलुआ पुत्र गफूर शाह यूपी के ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम डिलारी में लगे दोयज के मेले में गए थे। रात 11 बजे तीनों घर लौट रहे थे। ग्राम कमालपुरी के निकट अचानक सामने कुत्ता आ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अमन और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इलुआ गंभीर रूप से घायल हो गया।


Also Read –शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा क्यों कहा की राहुल गांधी देश की छवि खराब कर रहे, ये देशद्रोह जैसा अपराध

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भिजवाया। जबकि घायल युवक को परिजन काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। वहीं, सोमवार को अमन एवं अशोक के शव पहुंचने पर परिवारों में कोहराम मच गया। देर शाम दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया। अमन इंटर का छात्र था। उसकी मौत पर नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज में अवकाश कर दिया गया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram