गोमिया – बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की सिधाबारा पंचायत अंतर्गत मुरपा गांव में पति के साथ हुए विवाद के बाद पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी।घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां और एक बड़ी बेटी को ग्रामीणों ने बचा लिया गया। मृतक बच्चों में बेटा सचिन कुमार 2 वर्ष, अंकिता कुमारी 3 वर्ष और पीहु कुमारी 8 वर्ष शामिल है। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि रंजीत गंझू की पत्नी कलावती देवी उम्र लगभग 34 वर्ष ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूद गई , घटना की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी. सिधाबारा पंचायत के मुखिया रीतलाल महतो ने बताया कि शनिवार की रात को पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
विवाद के बाद कलावती अपने बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। जानकारी मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी को कुआं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तीन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। बड़ी बेटी और उसकी मां को बचा लिया गया। इस घटना से पूरे गांव और लोगों में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने घटना की निंदा की है. खबर लिखें जाने तक पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी ।